NETFLIX पर ये सीरीज बदल देगी आपकी जिंदगी ,दिमाग को शांत रखना सीख जायेंगे MURDER MINDFULLY

Netflix

Netflix series NETFLIX NEW RELEASE , MURDER MINDFULLY

अगर आप अपनी वर्किंग लाइफ से खुश नहीं है और आपको समझ नहीं आ रहा कैसे वर्क और फैमिली के बीच संतुलन बैठाये तो यकीन मानिये इस सीरीज को देखने के बाद आप अपनी जिंदगी में जबरदस्त बदलाव महसूस करेंगे. नेटफ्लिक्स (Netflix )की ये क्राइम कॉमेडी सीरीज का नाम है मर्डर माइंड फुली (MURDER MINDFULLY। कहानी  एक साधारण से दिखने वाले वकील की है उसकी एक छोटी सी फॅमिली में उसकी वाइफ और एक प्यारी बच्ची है।

MURDER MINDFULLY कहानी की सधी हुई शुरुवात

MURDER MINDFULLY NETFLIX

कहानी का मुख्य किरदार क्रिमिनल लॉयर, गैंगस्टर बॉस के लिए काम करता है अपनी स्ट्रेस फुल जॉब के कारण अपनी फेमिली के लिए समय नहीं निकाल पाता, एक तो वैसे ही  क्रिमिनल के साथ काम कर के जिंदगी झंड हुई पड़ी है ऊपर से परिवार को समय न देने के कारन बीवी के ताने ,मजबूर होकर लॉयर बीवी की बात  मानकर एक मेडिटेसन थेरेपी का कोर्स ज्वाइन करता है।

जबरदस्त टविस्ट से भरी हुई दमदार स्टोरी MURDER MINDFULLY

MURDER MINDFULLY NETFLIX

कहानी में एक जबरदस्त टविस्ट आता है जब गैंगस्टर एक आदमी को पब्लिक के सामने मार देता है और उसकी ये करतूत  सोशल मीडिया में वायरल हो जाती है। अब गैंगस्टर के वकील के ऊपर प्रेशर है की अपने बॉस को बचाये नहीं तो उसकी बच्ची गैंगस्टर के निशाने पर आ जाएगी।  इसी बीच सिचुएशन ऐसा मोड़ लेती है कि वकील के हाथो गैंगस्टर का मर्डर हो जाता है और फिर शुरु होता है एक के बाद एक मर्डर का सिलसिला।

शांत दिमाग शातिर तरीक़े, मॉडर्न गुरु के दमदार टिप्स

MURDER MINDFULLY NETFLIX
MURDER MINDFULLY NETFLIX

एक शांत दिमाग कितना शातिर हो सकता है और  आसानी से हर मुसीबत को हल कर देता है ये इस कहानी की जान है।  मॉडर्न गुरु का किरदार बहुत धांसू है जब जब वो स्क्रीन पर आता है दर्शको को एक सुकून सा महसूस होता है। प्रोफेशनल लाइफ में बहुत से लोग आपको इरिटेट करते होंगे उनसे कैसा निपटा जा सकता है वो टीचर सिखाता है और जब कहानी का नायक उसे इम्प्लीमेंट करता है और सीधा दर्शको से संवाद करता है तो मजा आता है। टीचर के टिप्स उसे मर्डर के बाद की मुसीबतो को MINDFULLY हल करने में हेल्प करते है।

CLICK HERE FOR LINK OF NETFLIX

NETFLIX पर आयी इस सीरीज की कहानी हिंदी दर्शको को काफी पसंद आयी। क्राइम बेस्ड बैकग्राउंड वाली सीरीज होने के बावजूद ये पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को आसानी से हैंडल करने के टिप्स देते हुए नजर आती है सीरीज में कुल 8 एपिसोड है और लगभग आधे घंटे का एक एपिसोड है।हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध है और कहानी आखिर तक आपको बंधे रखती है। एक नार्मल कद काठी का इंसान कैसे हट्टे कट्ठे क्रिमिनल्स को अपने दिमाग से मात देता है ये देखने लायक है। सीरीज का दूसरा सीजन में क्लियर होगा की क्या वो पकड़ा जायेगा या नहीं। स्ट्रेसफुल लाइफ में ये सीरीज चेहरे पर एक स्माइल लाती है .

Leave a Comment