नेटफ्लिक्स. NETFLIX WEBSERIES, TV SHOW, BLACK WARRANT ,
सेक्रेड गेम्स के निर्माता विक्रमदित्य मोटवाणे एक और जबरदस्त सीरीज नेटफ्लिक्स पर लाये है। सीरीज का नाम है ब्लैक वारंट और कहानी है एकदम अलग और रियल घटनाओ पर बेस्ड। यह सीरीज 2019 में आयी बुक ब्लैक वारंट : कॉन्फेशन ऑफ़ ए तिहाड़ जेलर पर आधारित है। पत्रकार सुनीता चौधरी और तिहाड़ के पूर्व अधीक्षक सुनील गुप्ता ने इसे लिखा है जिसमे एशिया की सबसे बड़ी जेल के अंदर के रहस्यों पर से पर्दा उठाया गया है। सीरीज को रिलीज़ हुए ३ हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है और अभी भी नेटफ्लिक्स पर टॉप लिस्ट में अपनी जगह बनायी हुई है। IMD रेटिंग 8.1 है। किरदारों का चुनाव क़ाबिले तारीफ है।आइये बताते है आपको इस सीरीज को क्यों देखना चाहिए
नेटफ्लिक्स ने दिया कपूर फैमिली का नया सितारा ,शशि कपूर है दादा.

सीरीज का मुख्य किरदार जेलर सुनील गुप्ता है जिनका रोल अभिनेता जेहान कपूर ने निभाया है। जेहान कपूर ग्रेट शशि कपूर के पोते है.एक साधारण कद काठी के जेलर का अभिनय उन्होंने बखूबी निभाया है।फ़राज़ (2022 ) से उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात की थी।अभिनय उनके खून में है ये उन्होंने साबित किया है। उनकी एक्टिंग के लिए ये सीरीज तो देखनी बनती है।
तिहाड़ जेल के रहस्यों से पर्दा उठने वाला है , गैंगवार का डोज़

जेल में क्युकी कैदियों के संख्या ज्यादा है पुलिस कम इसलिए गैंग बने हुए है ,ये जेल के अंदर से ही अपना धंधा चला रहे है । जब एक दूसरे के सामने आते है तो टकराव निश्चित है। आपसी टकराव तिहाड़ में शांति का दुश्मन है, जेल प्रशासन कैदियों की बढ़ती भीड़ को मैनेज करने के लिए पुराने कैदियों की हेल्प ले रहा है। इसी बीच होम मिनिस्टर का जेल का अचानक दौरा होता है और इत्तेफाक से सारी जिम्मेदारी नए जेलर पर आ जाती है। सुनील गुप्ता बने जेहान कपूर ने पहले ही एपिसोड से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
रंगा बिल्ला की कहानी दिखाई गयी है ब्लैक वारंट में

ब्लैक वारंट एक क्राइम बेस्ड थ्रिलर ड्रामा है ,7 अलग अलग एपिसोड में जेल के अंदर के अलग दुनिया का दर्शन करती है।रंगा बिल्ला का नाम आपने खूब सुना होगा।इंडियन नेवी के कैप्टेन के 2 बच्चो के अपहरण और बेदर्दी से की गयी हत्या ने उस समय दिल्ली की सड़को को आक्रोश से भर दिया था। आक्रोश इतना भीषण था की तत्कालीन विदेश मंत्री अटल बिहारी बाजपाई को भी जनता ने चोटिल कर दिया था। इन दोनों अपराधी जोड़ी को तिहाड़ जेल भेजा गया था और फांसी की सजा दी गयी थी। सीरीज में भी दिखाया गया रंगा और बिल्ला दोनों ने अंत तक गुनाह नहीं कबूला।,रंगा के अनुसार क्राइम बिल्ला ने किया और यही बात बिल्ला ने रंगा के लिए कही। ऐसा लगता था कि दोनों अपने आखिरी वक्त में सच उगल देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।फांसी का सीन काफी डार्क है अगर आप 18 साल से ऊपर के है और कमजोर दिल के नहीं तो ही देखियेगा।
चार्ल्स शोभराज लेडी किलर की दमदार एक्टिंग

इसी तरह का एक क्रिमिनल चार्ल्स शोभराज भी इसमें आता है जो अंत तक बांधे रखता है। लेडी किलर के नाम से फेमस था शोभराज और तिहाड़ जेल में उसकी तूती बोलती थी। जेलर जब पहली बार ज्वाइन करने आता है तब जॉइनिंग न मिलने पर शोभराज उनकी हेल्प करता है। शुरू में ऐसा लगता है मानो शोभराज कोई बड़ा अधिकारी है । बहुत चार्मिंग और शातिर दिमाग का ये अपराधी पुलिस महकमे के उच्च अधिकारियो से ज्यादा डोमिनेटिंग होता है। सुनील गुप्ता ने लल्लनटॉप के एक इंटरव्यू में यह बात स्वीकार करी कि उस समय के आई जी से अधिक तिहाड़ जेल में शोभराज की चलती थी।
तोमर की टीम , दहिया का ठेठ देशी किरदार, बढ़िया मिक्सचर

जेल में डी एस पी तोमर अपने अनुभव से टीम वर्क पर फोकस करने पर जोर देता है , क्युकी जेल में आपको हमेशा चौकस रहना है। दहिया के रोल में अनुराग ठाकुर जमे है। एकदम देशी हरियाणवी अंदाज लुभाता है।
अच्छी कहानी को बढ़िया से सिनेमा में बदलना आसान काम नहीं , कहानी के साथ सच्चाई को परदे पर निभाना उससे भी अधिक चुनौतीपूर्ण होता है। ब्लैक वारंट इस मामले में आपको कही भी निराश नहीं करती। कोई भी बड़ा नाम नहीं मगर काम सबका बेहतर है।ब्लैक वारंट असल में डेथ वारंट का ही लीगल नाम है। जब जज किसी को फांसी की सजा देते है तो अपनी कलम क्यों तोड़ते है ,इंटरव्यू के दौरान पूछे गए इस सवाल का उत्तर मिलेगा सीरीज के अंत में।
TRAILER
WATCH BLACK WARRANT AT NETFLIX LINK HERE NETFLIX